बर्फ से टूटे सेब के पौधे और शाखाए, केसे होगी नुकसान की भरपाई ।

जोगिंदर सिंह
6 Mar 2022
बरसों से पाल कर बड़े किए थे पौधे लेकिन बर्फ बारी तोड़ डाले।
कई साले पौधों को बढ़ाने के लिए लगी बर्फ ने पौधे और शाखाए तोड़ डाली। छोटे बागवान को ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है कियोंकि सेब ही पूंजी थी जब पूंजी ही नष्ट हो जाए तो जीवनयापन केसे होगा। बगवानों के नुकसान की भरपाई केसे होगी जबकि पौधे तयार करने मे तो कई साल लग जाएगी तक तक किया करे। जब टूटे हुए पौधे और शाखाए जलाने की लकड़ी के लिए काटा गया तो बगवान को रोने के लिए कोई नहीं रोक सका। बर्फबारी जब हो रही थी तो अच्छा लग रहा था और इस उम्मीद को जगा रहा था कि इस बार बड़िया और ज्यादा फल लगेगे तब यह पता नहीं था कि ऐसा नुकसान भी होगा। अब तो यह सोचना है कि 2022 की साल मे केसे गुजरा होगा।

